PM Modi China Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO Summit 2025) के महत्वपूर्ण शिखर सम्मेलन में भाग लेने और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ द्विपक्षीय बैठक (PM Modi Xi Jinping Meeting) करने के लिए शनिवार को चीन के तियानजिन शहर पहुंचे। यह सात वर्षों में उनका पहला चीन दौरा है। (PM Modi China Visit Update) जापान की अपनी यात्रा समाप्त करने के बाद पीएम मोदी चीन पहुंचे हैं, जापान में उन्होंने परिवहन, अंतरिक्ष अन्वेषण और व्यापार के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा दिया था।
#pmmodichinavisit #scosummit2025 #pmmodi #xijinping
~HT.318~ED.276~GR.122~PR.89~